पटना: पिता पूर्व विधायक तो मां है एमएलसी 29 वर्ष की आयु में एमबीए डिग्री धारी बिंदु बनी है मधुबनी जिला परिषद के अध्यक्ष
पटना। बिहार की एक ऐसी युवा जनप्रतिनिधि जिनकी उम्र है 29 साल नाम है बिंदु गुलाब यादव पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं वर्तमान में यह मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष हैं और बिहार की सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया है। पिता गुलाब यादव राजद के पूर्व विधायक रह चुके हैं जबकि इस बार हुए पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट पर मधुबनी से इनकी मां अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय चुनाव जीती है। मां को एमएलसी बनाने में इनके पिता पूर्व विधायक गुलाब यादव का भले ही योगदान हो पर असली रणनीतिकार बिंदु ही रही है। बिंदु पढ़ी-लिखी ही नहीं है काफी सजग हैं और इनमें सकारात्मक ऊर्जा सबसे ज्यादा है। बिहार की राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि अब वक्त बदला है युवा पढ़े लिखे हैं और बेहतर काम कर सकते हैं इसलिए राजनीति में युवाओं को बेहतर भागीदारी मिलनी चाहिए यह समय की मांग है अपने खुद के राजनैतिक कैरियर पर उन्होंने कहा कि पिता पूर्व विधायक रहे हैं और मां एम एल सी बनी है उन्होंने पारिवारिक विरासत के साथ ही साथ बड़ी जिम्मेवारी को भी संभाला है और इसका एहसास मधुबनी के लोगों को हो रहा है क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव सजग रहती है आला अधिकारियों से लेकर विभागीय मंत्रियों तक के चौखट पर जाती हैं वे चाहती हैं कि सकारात्मक राजनीति के तहत विकास की बात हो बिहार के बदलाव के लिए बिहार के लोगों को ही एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है। नारी सशक्तिकरण पर इनका कहना है कि उनके माता-पिता ने कभी भी इनको बेटी नहीं माना बेटा कह कर ही संबोधित करते हैं और वह भी खुद में हीन भावना नहीं आने देना चाहती उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं जो बेटा कर सकता है और बेटी नहीं कर सकती है लोगों के माइंडसेट को बदलने की जरूरत है बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है सोशल मीडिया ने लोगों को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करा दिया है जहां लोग आकर अपनी बातों को रख सकते हैं अपनी समस्याओं को उन तक जरूर पहुंचा सकते हैं जिन तक पहुंचाना आसान नहीं है अपने जनप्रतिनिधियों से भी लोग अब विकास की ही आशा रखते हैं। बिहार की मौजूदा महा गठबंधन सरकार को लेकर सकारात्मक रही बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि इस बार बिहार को विकास की एक नई गति मिलने वाली है तेजस्वी यादव पर बिहार के युवाओं को भरोसा है। अब लोगों का माइंडसेट बदला है लोग जात-पात धर्म से ऊपर उठकर वैसे जनप्रतिनिधियों को पसंद करते हैं जो उनके विश्वास पर खरा उतरे जो उनके बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखें जन समस्याओं का निराकरण करें