Advertisement

धुरकी: बीआरसी धुरकी मे सहायक अध्यापक की बैठक मे शिक्षको ने कहा मांगो को पुरा नही होने पर किया जाएगा धरना-प्रदर्शन

Share




कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी । गढ़वा ।धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर मे टेट पास सहायक अध्यापकों की प्रखंड स्तरीय बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार भारती की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की वेतनमान नहीं मिलने पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि टेट पास सहायक अध्यापक पूर्ण शिक्षक बनने की सारी योग्यता रखते हैं फिर भी उनका समायोजन अब तक नहीं किया गया जो अत्यंत ही खेदजनक है। वही सरकार के वादाखिलाफी से परेशान होकर टेट पास सहायक अध्यापकों ने 13 नवंबर को गढ़वा में झामुमो के जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए निर्णय लिया है। तथा इसके बाद भी अगर सरकार ने शिक्षक पद पर समायोजन नहीं किया तो स्थापना दिवस के अवसर पर एकबार पुनः सभी शिक्षक रांची में आगामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को अपनी मांग केे लिए प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक मे भर्दुल यादव,नन्दलाल विश्वकर्मा ,बृंदावन ठाकुर,राकेश ठाकुर,बिरेन्द्र यादव और कामिल अंसारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। और शत् प्रतिशत सहायक अध्यापकों को आंदोलन में भाग लेने पर जोर भी दिया है। इस अवसर पर प्रमोद यादव,मंदीश यादव,प्रमोद राम,मोजीब अंसारी,संतोष कुमार साह,उमेश प्रसाद गुप्ता,बसंत साह,अशोक कुमार,रघुनाथ सिंह,रामलाल चंद्रवंशी,रामचन्द्र राम,धर्मेंद्र कुमार रवि सहित दर्जनों टेट पास सहायक अध्यापक उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!