Advertisement

पलामू: 30 वर्षो से रह रहे महादलित परिवार को विशेष समुदाय के लोगों ने किया बेघर

Share

बेघर हुए महादलित परिवार

पलामूः पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोगों ने महादलित समुदाय के 50 घरों को ध्वस्त कर उन्हें उजाड़ दिया. महादलित परिवार के लोग यहां 30 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे थे. पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य पांडू थाने पहुंचे हैं और मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार सोमवार को विशेष समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने पीड़ित परिवार के करीब 50 घरों को ध्वस्त कर, परिवार वालों को वहां से उजाड़ दिया. उनके झुग्गी झोपड़ियों को गिरा दिया. बाद में लोगों ने हर परिवार के लोगों के सामान को गाड़ियों में लोड कर छतरपुर के लोटो के इलाके में भेज दिया. घटना के बाद से कुछ दलित परिवार के लोग आशियाने के लिए भटक रहे हैं.बता दें कि दलित परिवार के ये लोग पिछले 30 वर्षों से इस इलाके में रह रहे थे और पहाड़ के नजदीक मिट्टी काटकर झुग्गी झोपड़ी बनाए थे. कुछ लोगों के कच्चे मकान थे, जबकि कई लोग पत्तों से बनी झोपड़ियों में रह रहे थे. हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ था.बेघर हुए परिवारस्थानीय लोगों का कहना है कि दलित परिवार की यह बस्ती स्टेट हाईवे पांडु छत्तरपुर के बगल में है. यह समुदाय इलाके में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन कर रहा था. महादलित परिवार का कोई भी व्यक्ति शिक्षित नहीं है. समुदाय का आरोप है कि यह उनकी जमीन है, इस जमीन पर एक संस्था धार्मिक का संचालन किया जाना है. पीड़ित परिवार सदस्यों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सर्वे के कागजात भी हैं.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी: पांडू थाना प्रभारी धुमा किस्कू ने कहा की वे बाहर हैं, मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है. उन्होंने कहा की अब तक महादलित परिवार की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. दोनों पक्षों को आज थाने बुलाया गया है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!