कांडी: राणाडीह पंचायत के राशनकार्डधारियों के समक्ष सोना-सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी व लूंगी का वितरण

कांडी : प्रखंड क्षेत्र के राणाडीह पंचायत अंतर्गत राणाडीह गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सह डीलर संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्र की दुकान पर पीडीएस लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। राणाडीह पंचायत के मुखिया ललित बैठा, पूर्व मुखिया श्यामबिहारी दुबे, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन मिश्र, कांडी दक्षिणी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार, उप मुखिया संजू देवी व वार्ड सदस्य उर्मिला देवी तथा लल्लू राम के द्वारा लाभुकों को झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी व लूंगी प्रदान किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गरीब व असहाय लाभुकों को सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना के तहत दी जा रही सामग्री समय पर सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है।