सगमा: हरितालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया
श्यामबच्चन यादव
सगमा: प्रखंड क्षेत्र में हरितालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।
इसे लेकर सुहागिन महिलाओ ने अपने पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ इस व्रत को करती है इसमें सुहागिन महिला दिन भर बिना अन्नजल के दिनभर उपावस कर तृतीय नक्षत्र में शंकर पार्वती की पूजा कर अपने पति व परिवार के लिए सुख समृद्धि के लिए शंकर भगवान पर बेलपत्र अक्षत फल फूल से पूजा कर खुश किया जाता है तीज पर्व के अवसर पर सुबह से ही देवस्थलों खास कर शिवालय में महिलाओं की भीड़ देखा जा रहा है इस कारण मंदिर परिसर मेला का रूप धारण कर लिया है उक्त पर्व से बिलासपुर स्थित कालेश्वर महादेव मंदिर बीरबल देविस्थल के साथ घघरी मकरी बैलिया,पुतुर, सोनडीहा सगमा दुसैया झुन्का गांव में महिलाओं ने पूजा कर आने सौभाग्य की रक्षा हेतु पूजा अर्चना करते देखा गया ।