Advertisement

ड्राइवर को चलती बस मे आया मिर्गी का दौरा, बस पलटने से कई यात्री घायल

Share

गिरिडीह: नवादा से गिरिडीह आ रही नावादा-बासोडिह बस पलट गई. पचम्बा थाना इलाके के रजपुरा के समीप हुए इस हादसे में बस पर सवार यात्रियों में से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. जिन यात्रियों को चोट लगी हैं उनमें से कई गंभीर हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, नवादा और बासोडीह से यात्रियों को लेकर बस गिरिडीह आ रही थी. बस रजपुरा के पास पहुंची ही थी कि चालक की तबीयत बिगड़ गई. संभवतः ड्राइवर को मिर्गी का दौरा आया और उसने अचानक ब्रेक लगा दी. ब्रेक लगते ही बस पहले सड़क के किनारे अवस्थित खम्भे से टकराई और उसके बाद सड़क के किनारे ही अवस्थित कांटा घर के पास पलट गई. बस पलटते ही उसपर सवार यात्री चिल्लाने लगे. इस बीच घटना को देख आसपास के लोग भी दौड़े और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.हादसे की जानकारी मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया. बस के पलटते ही अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अंदर फंसे यात्री बाहर निकलने के लिए जोर लगाने लगे. वहीं बाहर में जुटी भीड़ भी यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी. दूसरी तरफ सदर अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यहां भी मरीजों का तुरंत इलाज करने का दबाव कर्मियों पर पड़ता रहा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!