रांची में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
रांची: मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए हैं. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. असदुद्दीन ओवैसी के रांची पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया. औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं. रांची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद औवसी के इस चुनावी दौरे के विवादों में घिरने की आशंका है.