Advertisement

कांडी मे प्रमुख पद के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त लगभग दो लाख रुपये के साथ पांच गिरफ्तार

Share

गढ़वा(कांडी) :जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर पैसे देकर पंचायत समिति सदस्यों का वोट खरीदा जा रहा है. इसका खुलासा गढ़वा के कांडी प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य तारा देवी की शिकायत के बाद हुआ. पुलिस ने इस मामले में शामिल 5 अपराधियों को 2 लाख 55 सौ रुपये और दो वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.


पैसे के खेल से वोट का खेल : जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त किया जा रहा है. पंचायत समिति सदस्यों को मोटी रकम देकर मनचाहे प्रमुख बनाने का खेल चल रहा है. इसी क्रम में पंचायत समिति सदस्य तारा देवी को 99 हजार 500 रुपये जबरदस्ती दिए गए एवं उन्हें जातिसूचक गाली गलौज करते हुए वोट नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. तारा देवी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों अजय सिंह, विजय राम, शंभू पांडेय, सुनील कुमार दुबे और जयप्रकाश मेहता को गिरफ्तार कर लिया. सर्च के दौरान पुलिस को उनकी क्रेटा गाड़ी से एक लाख 55 सौ रुपये भी बरामद किए. तारा देवी ने भी पुलिस को जबरन दिए 99500 रुपये जमा कर दिए.
: इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि प्रमुख बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे के लेनदेन का खुलासा हुआ है. सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. अबतक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एवं उनके पास से 205000 बरामद किए गए हैं. जैसे-जैसे सूचना मिल रही है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!