गढ़वा: मां लक्ष्मी क्लीनिक में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की ओवरडोज इंजेक्शन देने से हुई मौत
अतुल धर दुबे
गढ़वा: प्रखंड स्थित मां लक्ष्मी क्लीनिक में प्रसव कराने पहुंची एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार मृतक मझिआंव थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव निवासी विशाल कुमार चंद्रवंशी की पत्नी नेहा कुमारी 25 वर्ष बताया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नेहा कुमारी को प्रसव पीड़ा हो रहा था। जिसके बाद यह लोग अपने गांव के सहिया संगीता कुमारी से संपर्क किया। सहिया के कहने पर यह लोग अपने मरीज को लेकर महालक्ष्मी क्लीनिक के पास पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मरीज को भर्ती कराने के बाद उसे ऑपरेशन कराने का सलाह दिया। जिसके बाद विभिन्न तरह के इंजेक्शन लगाए गए। इलाज के दौरान कुछ देर के बाद महिला को होश नहीं आया।
जिसके बाद मां लक्ष्मी क्लीनिक के चिकित्सकों के द्वारा उसे यह कहते हुए रेफर कर दिया गया कि आपका मरीज काफी सीरियस है। मरीज के परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस से लेकर उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने लगे। जिसके बाद उसकी हालत और गंभीर हो गई। मरीज के परिजनों ने वापस मरीज को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने नेहा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मरीज के परिजनों ने मां लक्ष्मी क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को जाना। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वही सिविल सर्जन अनिल सिंह ने बताया कि मामला को जांच कर उचित करवाई किया जाएगा। फिलहाल अभी इस क्लिनिक को रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाएगा और इस लुकेसन ने इस नाम का कोई भी क्लिनिक नही खोला जाएगा।