भवनाथपुर: व्यवसायिक संघ के बैनर पर कालिख पोतने वालों के खिलाफ करवाई की माँग
भवनाथपुर : भवनाथपुर व्यवसायिक संघ ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर व्यवसायिक संघ के बैनर पर कालिख पोतने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर करवाई करने की मांग की है.दिए आवेदन में लिखा है कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे भवनाथपुर बाजार क्षेत्र में भवनाथपुर व्यवसायिक संघ का पूजा एवं त्यौहार की शुभकामना संदेश हेतु बैनर लगाया गया था, लेकिन वनांचल ग्रामीण बैंक बाजार के पास लगा अध्यक्ष नीतीश कुमार गुप्ता एवं सचिव नवल किशोर प्रसाद के बैनर पर असामाजिक लोगों के द्वारा बैनर पर कालिख पोता गया है.जिससे पूरे व्यवसाई में आक्रोश व्याप्त है.दिए आवेदन में लिखा है कि 2 दिनों के अंदर संलिप्त व्यक्ति पर जांच उपरांत करवाई करें.अन्यथा हम सभी व्यवसाई संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे.जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. आवेदन देने वालों में अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव नवल किशोर प्रसाद, बृजेश कुमार, अवध किशोर गुप्ता, अभिषेक कुमार, अजय सा, शमशेर अली, राजेश कुमार मेहता, जयसिंह, बुधन ठाकुर,विजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, पिंटू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में व्यवसायियों के नाम शामिल हैं.