PALAMU:टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, 11 से अधिक नक्सल हमले का है आरोपी
पलामूः मनातू थाना क्षेत्र के बेटापत्थल गांव से प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर राजकुमार गंजू उर्फ गिरेंद्र उर्फ नीतीश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली पलामू के विभिन्न इलाकों में 11 से अधिक नक्सल हमले का आरोपी है. एसपी अभियान बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है वहीं मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि राजकुमार कई मामलों का आरोपी रहा है.