Advertisement

जयमाला के दौरान भरभराकर गिरा घर का छज्जा, 2 दर्जन से अधिक लोग घायल

Share

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में बीती रात जयमाला कार्यक्रम के दौरान एक घर का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सदर प्रखंड में नवगढ़ पंचायत के हारीबारी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया से बारात आई थी और जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। जयमाल की रस्म को देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां दुल्हन के घर के छत के छज्जे पर खड़ी थी। इसी दौरान छज्जा अचानक से भरभरा कर गिर पड़ा और कई लोग इसके चपेट में आकर घायल हो गए। छ्त के भरभरा कर गिरने की लाइव तस्वीरे कैमरे में कैद हो गई है।

गनीमत रही कि हादसे में दुल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी तरह की खरोंच तक नहीं आई। हादसे के बाद वरमाला की रस्म अदायगी रूक गई। आनन-फानन में करीब दो दर्जन घायल हुए लोगों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ घायलों को स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर किया गया है। घायलों में उर्मिला कुंवर, पुतुल देवी, रणधीर कुमार, शर्मिला देवी, किरण कुमारी, उषा सिंह एवं सरस्वती देवी आदि शामिल है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!