Advertisement

खरौंधी: रक्षाबंधन पर्व पर जिलापरिषद ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर, पूर्व जिप अध्यक्ष गीता देवी सहित 27 लोगों ने शिविर मे किया रक्तदान 

Share

योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी: बाजार स्थित निजी चिकित्सक दशरथ गुप्ता के मकान मे जिलापरिषद ग्रुप के द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें खरौंधी प्रखंड के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. महारक्तदान शिविर खरौंधी जिलापरिषद सदस्य धर्मराज पासवान की अध्यक्षता लगाया गया.रक्तदान शिविर मे सबसे पहले जिपसदस्य की पत्नी कविता देवी ने एक युनिट रक्त दान किया. इसके बाद पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष गीता देवी ने एक युनिट रक्तदान किया. इनके अलावा कविता देवी,अभिजीत किशोर पासवान, शशि कुमार रजक, देववंश गुप्ता, देवकुमार यादव, रविंद्र कुमार, बुलु उरांव, चंदन सिंह, राजा हसन,सत्येंद्र कुमार राम, अजित यादव,राकेश उरांव ,राजेश कुमार आदि ने रक्तदान किया.इस मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि रक्तदान जीवन दान होता है.किसी एक ब्यक्ति के द्वारा रक्तदान करने से किसी ब्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर भाई बहन एक दूसरे को तोहफा देते है. लोंगो ने रक्तदान कर किसी को जीवन का तोहफा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि शिविर आगे भी लगाया जाएगा. बिडिओ गणेश महतो ने बताया कि रक्तदान शिविर लगाना पूण्य का काम है. आज खरौंधी प्रखंड के लोग रक्तदान कर जागरुकता दिखा रहे हैं. बहुत बड़ी बात है. इस मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार, उपप्रमुख देवदत प्रसाद, चंदनी मुखिया रामगहन मेहता, आलिम अंसारी, मिथलेश राम, दशरथ गुप्ता,सूदर्शन उरांव, हिफाजत अंसारी, बिनोद यादव, जाकिर अंसारी, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!