पटना: खत्म हुई पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
युद्ध स्तर पर शहर को स्वच्छ करने के कार्य में जुटे सफाई कर्मी
पटना: नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई है। जिसके बाद युद्ध स्तर पर कर्मी शहर को स्वच्छ करने में जुट गए है। हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन एवं सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी अंचलों मैं अपने अपने वार्ड में सफाई कर्मी पुनः कार्य में जुट गए है।
*रात्रि सफाई के माध्यम से भी स्वच्छ होगा शहर*
सफाई कर्मियों द्वारा रांची सफाई के माध्यम से *सभी सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव, सड़कों की धुलाई एवं चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जाएगा जिससे कचरे के कारण दुर्गंध एवं महामारी की समस्या ना हो।* इसके साथ है जिन वार्डों में भी डोर टू डोर गाड़ियां हड़ताल के दौरान नहीं जा पाए हैं वहां भी सुचारू रूप से व्यवस्था शुरू हो जाएगी।