श्री बंशीधर नगर: एक्शन में प्रभारी डीएस- कुड़ेदान में बच्चा फेकें जाने मामले पर डॉक्टर,एएनएम सहित अन्य कर्मियो पर शो कॉज

श्री बंशीधर नगर: अनुमंडलीय अस्पताल के कूड़ेदान में नवजात के शव पाए जाने को लेकर उपाधीक्षक डॉ गोखुल ने कड़ा एक्शन लिया है। उपाधीक्षक ने डॉ रामानुज प्रसाद सहित 5 कर्मियों से इस संबंध में 24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। उपाधीक्षक ने स्पष्टीकरण में कहा है कि उक्त मामले में संबंधित वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तय समय के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में समझा जाएगा कि, इस सम्बंध में आपको कुछ नही कहना है। जिसके बाद आपलोगों को दोषी मानते हुए नियमानुसार कार्यवाई शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए आपलोग स्वयं जिम्मेवार होंगे। उपाधीक्षक ने कहा है कि 4 माह के खराब बच्चे को प्रसव गृह के कूड़ेदान में रख दिया गया, जो अत्यंत ही नियम के प्रतिकूल व खेदजनक है।
जिन लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें मंगलवार रात 8 बजे ड्यूटी में मौजूद डॉ रामानुज प्रसाद, एएनएम फूलकुमारी तिर्की, एएनएम बिम्पी कुमारी, सफाईकर्मी मीना कुमारी और सफाईकर्मी वीरेंद्र राम का नाम शामिल है।
इसके पूर्व थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर इस मामले की जांच किया। जांच के दौरान अस्पताल में मौजूद डॉ रामानुज प्रसाद से पूछताछ किया। साथ ही मरीज से भी पुलिस ने मामले की जानकारी लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
मंगलवार की रात्रि 8 बजे प्रसव कक्ष के डस्टबीन में एक नवजात का शव पाया गया था। जिसके बाद यह खबर समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गयी थी। मामला सामने आने के बाद आनन -फानन में अस्पताल पहुंच कर उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने मामले की जानकारी लिया था।