श्री बंशीधर नगर: बेटियों ने पीपल पेड़ को बांधी राखी लिया पेड़ लगाने एवं पर्यावरण बचाने का संकल्प।
श्री बंशीधर नगर: जहाँ पूरे देश में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया जा रहा है। वहीं नगर उंटारी के मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने चबूतरे पर पीपल के पेड़ को राखी बांध पेड़ लगाने, पेड़ बचाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में भाग ले रही बेटियों ने कहा कि ये पेड़ भी हमारे भाई हैं, जो हम सभी को शुद्ध वायु देकर एवं पर्यावरण को बचा कर हमारी रक्षा करते हैं। इस अवसर पर बेटियों ने विधवत पीपल पेड़ को संस्कृति के अनुसार विधि विधान से राखी बंधन करते हुए सभी सजीव जगत के लिए रक्षा, सुख, संवृद्धि, की कामना की। इस कार्यक्रम को करते देख कुछ अन्य राज्यों से आई महिला पर्यटकों ने भी अपने आप को नहीं रोक सकीं और बेटियों का उत्साह वर्धरन करते हुए कार्यक्रम में सरीक हुई।
इस अवसर पर बेटियों ने रक्षा बंधन का मधुर गीत ” भैया मेरी राखी की डोर, कभी होने देना न कमजोर” गीत का सस्वर गायन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अगल बगल के लोग इस कार्यक्रम को देख काफी प्रभावित हुए तथा इस कार्यक्रम को देख नगर उंटारी में की जाने वाली पहली बार अनोखा बताया।इस कार्यक्रम में भाग लेनी वाली बेटियाँ मुस्कान,आसिया,सुगंधा,शांति,अंजलि, श्रेया, आइसा, शीतल,करुणा,आलिया,आफरीन आदि उपस्थित थी। बेटियों ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए संकल्प लिया ” पेड़ लगाएं , पेड़ बचाएं ” पर्यावरण को बचाना है, देश खुशहाल बनाना है। इस अवसर पर डा० इमरान खान, शिक्षक राम लला मिश्र, तनवीर आलम,उपेंद्र कुशवाहा, मासूम खलीफा, उपेंद्र कुमार, शिब्बू खलीफा,अजय मेहता सहित कई अन्य मुहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।