Advertisement

धुरकी: थाना प्रभारी ने धुरकी मे बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को फुल का माला पहनाकर हेलमेट का प्रयोग करने के लिए किया आग्रह

Share

 

धुरकी: पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य पथ मे सोमवार को बिना हेलमेट के व ट्रीपल लोडिंग मोटरसाइकिल चलाने वालों को थाना प्रभारी ने फुल का माला पहनाकर हेलमेट प्रयोग कर मोटरसाइकिल चलाने के लिए नम्रतापूर्वक आग्रह किया. थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम सड़क पर स्वयं उतरकर बिना हेलमेट के चल रहे सभी मोटरसाइकिल चालक को सड़क पर रोका और कहा की डेढ़ लाख का बाइक उत्साह के साथ खरीदारी करते हैं, और महज एक हजार का हेलमेट क्युं नही पहनते हैं, थाना प्रभारी के नम्र रवैया व्यवहार के साथ उनका आग्रह सुनकर बिना हेलमेट व ट्रीपल लोडिंग लेकर चल रहे मोटरसाइकिल चालक शर्म से थाना प्रभारी के समक्ष अपनी गलती भी स्वीकार की. और वादा भी किया की अबसे अभीसे हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाएंगे इसके बाद थाना प्रभारी ने फुल का माला पहनाकर जाने दिया. वहीं सड़क से गुजर रहे सभी मोटरसाइकिल चालको को थाना प्रभारी ने कहा की पूलिस बिना हेलमेट वालो को नम्र निवेदन व आग्रह कर रही है की मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग हरहाल मे करें. थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस को आपकी चिंता है आपके घरवालो की भी चिंता है, उन्होने कहा की मोटरसाइकिल चालको के लिए हेलमेट एक जीवन रक्षक है, उन्होने कहा की बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाने वाले जब दुर्घटनाग्रस्त का शिकार होते हैं तब उन्हें हेलमेट नही पहनने की कीमत भी चुकानी पड़ती है. थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह सीर्फ आमजनो की रक्षा व सुरक्षा के लिए चला रही है जिससे वे लोग दुर्घटना का शिकार नही होना पड़े. उन्होने यह भी कहा की बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाते हुए अगर दुबारा पकड़े गए तो फाइन के साथ कानुनी कार्यावाई भी की जाएगी. थाना प्रभारी द्वारा मोटरसाइकिल चालको को फुल का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए हेलमेट प्रयोग करने की अपील को देखने के लिए सड़क पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. थाना प्रभारी ने भीड़ व आमजनो से आग्रहपूर्वक अपील किया की बिना हेलमेट के कत्तई मोटरसाइकिल नही चलाएं. वहीं बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते लोगो ने बीच सड़क पर थाना प्रभारी के इस अभियान को देखकर शर्म से अपनी गलती स्वीकार करने के बाद कहा की बिना हेलमेट का प्रयोग किए बिना अबसे वह मोटरसाइकिल नही चलाएंगे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!