Advertisement

खरौंधी मे जशन-ए-ईद मिलादुन नबी के अवसर पर निकाला गया भव्य जुलुस

Share



खरौंधी मे जशन-ए-ईद मिलादुन नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने रविवार को भव्य तरिके से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाला। जुलुस निकालने से पहले सभी मुस्लिम समुदाय के बच्चे बुढ़े नवजवान सभी लोग हुजूर सलललाह ताला अलैही व सलम के जन्मदिवस के अवसर बहुत जोश व खरोश के साथ उत्साहित थे। सभी लोग मदरसा गौसिया नुरिया के प्रांगण मे जुटे वहां पर पेशइमाम मौलवी फिरोज अंसारी, हफीज सदाम हुसैन सभी ने सलातो सलाम पढ़कर अपने देश भारत व दीन की सलामती के लिए दुआ की। सभी ने कहा की हुजूर सललाह ताला अलैही व सलम दुनिया मे जब अपनी नुर की रौशनी लेकर आए और नफरत और आपसी मतभेद को मिटाने के लिए जब पैदा हुए तब ना सीर्फ इसलाम धर्म के लिए बल्की पुरी दुनिया के इंसानो को इंसानियत और भेदभाव को मिटाने महिलाओ पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए उन्होने बड़े ही प्यार से लोगो को समझाकर बुराई से मुह मोड़ने के लिए संदेश दिया है। वहीं इस दौरान अन्य कई मौलाना हाफिज और मौलवी ने भी मोहम्मद सललाह ताला अलैहि व सलम के पैगाम और इंसानियत का संदेश दिया। वहीं इस दौरान जुलुस मदरसा परिसर से धार्मिक नारे के साथ जुलुस निकला गया।
जुलुस मे सबसे अधिक ध्यानाकर्षक भारतीय और तिरंगा झंडा रहा सभीने धार्मिक झंडे के साथ तिरंगे झ॔डे को भी शान से लहराया लोगो ने कहा की इस तिरंगे से उन्हें बहुत प्यार है तिरंगा भारतीय मुस्लिम की आन बान और शान है। जुलुस मे बच्चे जां निसार कमिटी ने पांच कुंटल फुलो की बारिश भी की वहीं जगह जगह पर इत्र और गुलाबजल का भी छिड़काव किया जा रहा था। सभी पंचायत के ले लोग भी उपस्थित हुए थे।जैसे बाजरमारवा, खरौंधी, मझिगवा,सहित बहुत गांव के लोग काफी संख्या में लोग शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!