Advertisement

श्री बंशीधर नगर: विद्युत विभाग ने विद्युत मीटर के काले कारोबार पर की सर्जिकल स्ट्राईक, भारी मात्रा में फर्जी मीटर व केबल जब्त

Share

श्री बंशीधर नगर : विद्युत विभाग ने विद्युत मीटर के काले कारोबार पर सर्जिकल स्ट्राईक की है। विभाग ने यहां पुरैनी निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के मकान से 600 विद्युत मीटर एवं 2700 मीटर केबल (तार) जब्त किया है। साथ ही दो कर्मियों को भी पकड़ा है। जब्त किये गये विद्युत मीटर एवं केबल का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।

इसकी जानकारी देते हुये जेई गुणवंत कुमार ने बताया कि गढ़वा जिले में इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का कार्य एचपीएल इलेक्ट्रिक एण्ड पावर लिमिटेड गुरुग्राम हरियाणा को मिला है। उन्होंने बताया कि एचपीएल के द्वारा केटकी को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम दे दिया गया है। उक्त कंपनी के द्वारा गांव-गांव में मीटर लगाया जा रहा है।

जेई ने बताया कि एचपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कोटियाल एवं शुभम कुमार के द्वारा सूचना दी गई कि क्षेत्र में फर्जी तरीके से एक कंपनी के द्वारा मीटर लगाये जाने एवं मीटर स्टॉक किये जाने की गुप्त सूचना दी गई थी। सूचना के आधार पर पुरैनी निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के मकान में छापेमारी की गई जहां से 600 विद्युत मीटर एवं 2700 मीटर केबल (तार) जब्त किया गया। साथ ही दो कर्मियों अमन कुमार एवं अंकित कुमार को भी पकड़ा गया। अमन सासाराम एवं अंकित रांची के रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि कर्मियों से जब्त किये गये मीटर से संबंधित कागजात की मांग की गई तो कर्मियों के द्वारा मीटर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त किये गये विद्युत मीटर एवं केबल को विद्युत कार्यालय में रखा गया है। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उधर फर्जी मीटर के साथ पकड़े गये कर्मियों ने बताया कि वे लोग विद्युत संवेदक राजेश सिंह जो रांची के रहने वाले हैं उनके कर्मी हैं। उन्हें यहां मीटर लगाने का काम मिला है। इसलिये पांच दिन पूर्व वे लोग मीटर लाकर यहां रखे हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!