धुरकी: धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान का विसर्जन किया गया
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धुरकी के प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में रविवार को धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान का विसर्जन किया गया। विश्वकर्मा बाबा का मूर्ति विसर्जन के लिए सुबह से ही गाने बाजे के साथ विदाई के लिए सजाया गया और पूरे गांव में घुम धाम से गाने बाजे के साथ बाबा विश्वकर्मा के मूर्ति को पूरे गांव में घुमाया गया और शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया
वही पवन तुरीय ने बताया कि हमारे यहां कुम्बा काला गांव में शांति पूर्वक मूर्ति विसर्जन धूमधाम से गाने बाजे के साथ विश्वकर्मा का मूर्ति विसर्जन कराया गया विसर्जन में ग्राम वासियों ने गाने बाजे में झूम उठा हर्षोल्लास के साथ मूर्ति का विसर्जन किया। भक्ति गानों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।वहीं उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर
बिनोद कोरवा , बलराम विश्वकर्मा, सरवन विश्वकर्मा, अनूप कुमार , सोनू कुमार ,रवि सिंह, रवि कुमार, मुकेश साह गुड़ु भुईया , सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
। विश्वकर्मा बाबा का मूर्ति विसर्जन के लिए सुबह से ही गाने बाजे के साथ विदाई के लिए सजाया गया और पूरे गांव में घुम धाम से गाने बाजे के साथ बाबा विश्वकर्मा के मूर्ति को पूरे गांव में घुमाया गया और शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया
वही पवन तुरीय ने बताया कि हमारे यहां कुम्बा काला गांव में शांति पूर्वक मूर्ति विसर्जन धूमधाम से गाने बाजे के साथ विश्वकर्मा का मूर्ति विसर्जन कराया गया विसर्जन में ग्राम वासियों ने गाने बाजे में झूम उठा हर्षोल्लास के साथ मूर्ति का विसर्जन किया। भक्ति गानों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।वहीं उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर
बिनोद कोरवा , बलराम विश्वकर्मा, सरवन विश्वकर्मा, अनूप कुमार , सोनू कुमार ,रवि सिंह, रवि कुमार, मुकेश साह गुड़ु भुईया , सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।