Advertisement

गढ़वा : नन्कु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने हथियार समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार

Share

कन्हैया चौबे

 

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने डंडा थाना क्षेत्र के भीखही पंचायत के गोबरदाहा गांव निवासी नन्हकु चौधरी हत्याकांड का उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने आठ हथियार के साथ 315 बोर का दो गोली, 6 मोबाइल फोन, गन पाउडर सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में गोबरदाहा गांव निवासी हरि चौधरी, सूचित चौधरी, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलथूआ टोला थंबा गांव निवासी नीरज भुइयां, नंदू भुइयां, हरेंद्र उर्फ सुरेंद्र उर्फ गुड्डू भुइयां, चैनपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी अनिल चौधरी एवं संजय चौधरी के नाम शामिल हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 05 फरवरी की रात्रि करीब 10:00 बजे डंडा थाना अंतर्गत भिखही पंचायत के

गोबरदाहा गांव के नन्हकू चौधरी उर्फ यशु चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने घर से अपहरण कर गाँव के उत्तर-पूरब दिशा में ले जाकर बरवाही के पास खाली सुनसान जगह पर उसकी गला रेतकर हत्या कर दिया गया था। इसके बाद मृतक की पत्नी दुखनी देवी के फर्दब्यान के आधार पर डंडा थाना कांड सं0-05 / 23 के तहत धारा-147 / 148 / 149 / 454 / 365 / 302 भा0द0वि0 अंतर्गत 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अपहरण करने के दौरान सभी अपराधी वर्दी में थे तथा बड़े एवं छोटे हथियार से लैश थे।पुलिस ने कांड के अतिशीघ्र उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० गठित किया गया। इस दौरान कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कांड ग्रामीण ईलाकों में प्रचलित हनुमान पाई नामक सिक्का ननहकू चौधरी के पास देखा था।मृतक झाड़-फूंक करने का काम करता था इस वजह से हु। हनुमान सिक्का अपने पास रखा था। उक्त अपराधियों को आशंका था कि इसके पास ऐसी हनुमान पाई सिक्का बहुत सारे होंगे इसके बेचने पर उसे अधिक मूल्य मिलेंगे। इसी के लालच में आकर नन्हकू चौधरी को अपहरण करके बरवाही के पास ले गया। जहां उसे सिक्के के बारे में पूछताछ किया नहीं मिलने के बाद अपहरण करने का राज खुलने के डर से उसे फरसा से गला काटकर हत्या कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्दी में आये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं वर्दी बरामद कर लिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!