पलामू: नौकरी का प्रलोभन देकर अपारधियों ने युवक से की 3 करोड़ रुपए की ठगी
पलामू पलामू जिले में बेरोजगारी की मार झेल रहे भोले- भाले लोगों को स्थाई नौकरी का प्रलोभन देकर तीन करोड़ रुपए ठग लेने का मामला सामने आया है। पलामू प्रमंडल के छह हजार से अधिक लोगों को जेएसयू इंडिया कंपनी ने सुनहरे दिन और स्थायी नौकरी का लालच दिखा कर करोड़ों का चुना लगाया और फिर ब्रांच, मोबाइल एवं वेबसाइट बंद कर फरार हो गई है।
कर्ज लेकर रुपए जमा करने वाले लोग परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लाखों रुपए अब कैसे वापस करेंगे। इस सिलसिले में कंपनी के पलामू प्रमंडल के मुख्य अधिकारी (डिस्ट्रिक डेवलपमेंट ऑफिसर) यूपी के चंदौली जिले के सरलडीहा गीता भवन निवासी सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहायक रमेश कुमार पटेल और सुभाष कुमार सिंह, सुआ कौड़िया निवासी सीडीओ कुमार प्रियांशु उर्फ सनोज, सीएम रूपा कुमारी आदि के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज कराया है। जेएसयू (जन शिक्षा यूनिट) इंडिया के द्वारा गत अक्टूबर 2021 में बैरिया में ब्रांच खोला गया था। यहां के सीडीओ सुआ कौड़िया निवासी कुमार प्रियांशु उर्फ सनोज को बनाया गया। सीडीओ ने अपनी पत्नी रूपा को सीएम (सेंट्रल मैनेजर) बनाया।
सीडीओ ने एफो की बहाली 750 रुपए लेकर की और एचटी (होम टयूटर) और प्रीएचटी की बहाली के लिए चार हजार रुपए निर्धारित कर दिए। एचटी को दो-दो बच्चों को जोड़ना था। बच्चों को 100-100 रुपए महीने स्कॉलरशिप देने की बात कही गयी थी। साथ ही दो बच्चों को टीयूशन पढ़ाने पर सात हजार रूपए वेतन देने का वादा किया गया था। कंपनी ने ऑडिटर, अकाउंटेंट, सुपरवाइजर, एडीओ, डीडीओ आदि की बहाली निकाली। इन पदों के लिए आकर्षक वेतन देने का भरोसा दिलाया। इसके लिए फार्म भरने के नाम पर एचटी और प्रीएचटी के नाम पर दो से चार हजार रुपए जमा कराए। कंपनी ने डीडीओ पद के लिए 72 हजार मासिक वेतन देने की घोषणा की। इसके लिए 350 एचटी या प्री एचटी बनाने थे।