Advertisement

रमना: शिक्षक अम्बिका साह को सेवानिवृत होने पर समारोह पूर्वक विदाई

Share

रमना
मवि सिलीदाग-एक के शिक्षक अम्बिका साह को सेवानिवृत होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीइइओ विजय पांडेय ने कहा कि 40 वर्षो तक सरकारी सेवा में रहकर बेदाग रिटायर होना बहुत बड़ी उपलब्धि है.अम्बिका जी ने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ किया है. इनका व्यक्तित्व नये शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है.बीपीओ सुनीता कुजूर ने कहा कि अम्बिका जी नॉलेज बैंक के रूप में जाने जाते है.उन्हें उम्मीद है कि इनके ज्ञान और अनुभव का लाभ आगे भी अनवरत मिलता रहेगा. मुखिया स्वीटी वर्मा ने कहा कि अम्बिका सर सौभाग्यशाली है कि उन्होंने जिस स्कूल से शिक्षा ग्रहण किया आज वही से सेवानिवृत्त हो रहे है. उन्हें आशा है कि वे बाकी का जीवन शिक्षा और समाज के विकास के लिए समर्पित करेंगे.इस अवसर पर अम्बिका साह ने कहा कि एक शिक्षक के लिए अनुशासन और सौहार्दयपूर्ण आचरण बहुत बड़ी पूंजी है,उन्होंने इसी मूल मन्त्र के साथ 40 वर्ष की सेवा को सफलतापूर्वक पूरा किया है. कार्यक्रम को उमेश प्रसाद कर्ण,गिरीन्द्र सिंह,रामदयाल सिंह,सुरेंद्र गुप्ता,सुषमा कुमारी,सन्तोष कुमार एवं शशिभूषण कुमार ने सम्बोधित किया।जबकि मौके पर हेडमास्टर फुलेंद् राम,राजेश कुमार,राजीव रंजन,नंदू राम,जितेंद्र राम,अपर्णा कुमारी,वीणा कुमारी,नीलम कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!