भवनाथपुर: मतदाता जागरूकता रथ रवाना
भवनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर से बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल कुमार महतो, अंचलाधिकारी रामाशंकर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल कुमार महतो ने बताया कि यह रथ पूरे प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया गया है l मतदाता जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष कि आयु पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड लिंक करना,मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मतदान सभी नागरिक का अधिकार है। सब मिलकर करें यह आह्वान करें कि शत प्रतिशत मतदान हो। मौके पर श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा,अशोक कुमार उपस्थित थे l