खरौंधी: नव नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर खरौंधी भाजपा मंडल कार्यालय में किया गया बैठक
खरौंधी: शुक्रवार को खरौंधी भाजपा मंडल कार्यालय में नव नियुक्ति अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 16 सितंबर को माननीय झारखंड प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बाबा बंशीधर के नगरी में आगमन हो रहा है जंहा बाबूलाल मरांडी बूथ कमेटी के सम्मानित साथियों के साथ जनसभा करेंगे ,जिसमे खरौंधी प्रखंड के सभी कार्यकर्ता और जनता को बढ़कर चढ़कर भाग लेना है । अमृत महोत्सव के नियमित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के नियमित सभी गांव टोल से ढोल बाजे के साथ शहीदों के परिजन के घर से सम्मानित ,रिटायर शिक्षक के घर से सम्मानित व्यक्ति के घर से और सभी गांव मोहल्ले के घर से एक मुट्ठी मीठी उठाओ को लेकर भी चर्चा हुई जो सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने का निर्णय लिया गया और सभी पंचायत में बस की भी डिमांड किया गया तथा जिस गांव टोला में बस जाने की सुविधा नहीं है वहां से कमांडर के भी मांग की गई , बाबूलाल मरांडी जी के कार्यक्रम को सफल करने का एक संकल्प भी लिया गया है। इस मौके पर उपस्थित ईगनासियुश बाड़ा, संध्याकर विश्वकर्मा, रामखेलावन पासवान, जितेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।