Advertisement

गढ़वा: नक्सली बंदूक छोड़कर सरकारी योजनाओं का लें लाभ, बहेगी विकास की धाराएं: मुख्यमंत्री

Share



मुख्यमंत्री द्वारा बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (बीपीडीपी) का किया गया शुभारंभ

लगभग 5 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास



बूढ़ा पहाड़ को विकसित करने हेतु सरकार करेगी हर संभव मदद: मुख्यमंत्री

अतुलधर दुबे



गढ़वा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा जिला अंतर्गत बूढा पहाड़ आगमन पर अस्थायी हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा बूढ़ा पहाड़ प्रोजेक्ट के शुभारंभ हेतु आयोजित कार्यक्रम में बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र स्थित टिहरी पंचायत की 5 करोड़ 2 लाख 79 हज़ार 939 रुपये की लागत की कुल 175 योजनाओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सरकार के प्रधान सचिव अरुण कुमार एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, सीआरपीएफ के डीजी अमित कुमार, उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा आदि द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।



सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा द्वारा मंच साझा करते हुए बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र को विकसित करने एवं नक्सल मुक्त बनाने के संबंध में पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ के द्वारा किये गए संघर्ष से लोगों को अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री श्री सोरेन का गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ पर आगमन होने पर उनका आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एवं पुलिस की कार्य क्षमता पर अटूट विश्वास करते हुए इस दुर्गम स्थान पर माननीय मुख्यमंत्री का आगमन होना हमारे लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का पुनः आभार व्यक्त किया। पुलिस महानिदेशक ने माननीय मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि बूढ़ा पहाड़ की तरह और अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को भी नक्सल मुक्त कर विकसित करने का कार्य किया जाएगा।



मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा मंच साझा करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा आम जनों के हितों में किए गए कार्यों एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जहां सरकार की कोई योजनाएं नहीं पहुंच पाती थी वहां भी माननीय मुख्यमंत्री श्री सोरेन के प्रयासों के द्वारा सभी योग्य एवं वंचित लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सरकार आपके द्वारा एवं अन्य विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाता रहा है। लोगों को विकास के मुख्य धाराओं से जोड़ने एवं योजनाओं से आच्छादित करने हेतु वर्तमान सरकार कृत संकल्पित है। मंच के माध्यम से उन्होंने लोगों को बताया कि बूढ़ा पहाड़ अब नक्सलियों के लिए नहीं बल्कि विकास की धाराएं बहने एवं लोगों के विकास बारे में जाना जाएगा।



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 5 करोड़ 2 लाख 79 हज़ार 939 रुपये की विभिन्न 175 योजनाओं का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष केंद्रीय सहायता योजना से कुल 1 करोड़ 58 लाख 2 हज़ार 343 रुपये की 13 योजनाएं, ऊर्जा विभाग की 59 लाख 42 हज़ार 494 रुपए की एक योजना, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के भूमि संरक्षण प्रभाग से 48 लाख 50 हज़ार की कुल 7 योजनाएं, मनरेगा अंतर्गत 2 करोड़ 10 लाख 35 हज़ार 438 रुपये की 19 योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कुल 429 लाभुकों के बीच एक करोड़ 25 लाख 81 हजार 303 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट, वर्मी बेड, बीज, कृषि उपकरण कीट, आधार, राशन कार्ड, सामुदायिक निवेश निधि, फुटबॉल किट आदि शामिल है। इसी कार्यक्रम के दौरान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मिशन वात्सल्य, ग्रीन राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।



मुख्यमंत्री द्वारा मंच साझा करते हुए अपने संबोधन में लोगों को अवगत कराते हुए बताया गया कि बूढ़ा पहाड़ आदिम जनजातियों आदिवासियों एवं अत्यंत पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने हेतु वर्तमान सरकार प्रयासरत है। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के निवासियों एवं नक्सल गतिविधियों से जुड़े लोगों से अपील करते हुए नक्सली गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बंदूक को छोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें एवं अपने घर परिवार के साथ चैन की जिंदगी व्यतीत करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित बनाने का कार्य करें। सरकार आप के विकास के लिए कृत संकल्पित है। बूढ़ा पहाड़ को विकसित करने के लिए आगे भी कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा। उन्होंने अगले छह माह में बूढ़ा पहाड़ की सूरत बदलने की बात कही। साथ ही माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर को अगले 2 महीने में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।

समुचित कार्यक्रम के मंच का संचालन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय के द्वारा किया गया। उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा बूढा पहाड़ को विकसित करने हेतु जिला प्रशासन को दिए गए सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की बात कही गई लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। उक्त मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त गढ़वा एवं पलामू के जिला स्तर के पदाधिकारियों कर्मियों समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!