Advertisement

श्री बंशीधर नगर: शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज को मिली कला एवं वाणिज्य के विषयों में मान्यता।

Share

 

श्री बंशीधर नगर: स्थानीय नगर पंचायत वार्ड 15 अधौरा में स्थित शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज को सरकार के द्वारा कला एवं वाणिज्य के विषयों में मान्यता दे दिया गया है। शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज को नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय एवं सरकार के द्वारा मान्यता मिलने के बाद श्री बंशीधर नगर पंचायत अंतर्गत पहला डिग्री महाविद्यालय के रूप में शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज अपना नाम दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए शासी निकाय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने बताया कि क्षेत्र गरीब अभिभावकों का क्षेत्र है जहां उच्च शिक्षण संस्थान का घोर अभाव है। सेवा भाव से किसी काम को करने में विश्वास रखता हूं राजनीति के क्षेत्र में भी मैंने जब काम करना शुरू किया तब भी सेवा भाव को अपने कार्यों के मूल में रखा इसलिए टीडीएम इंटर कॉलेज की स्थापना के बाद मैंने इस क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं को जो बाहर जाकर उचित शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं उनके लिए उनके दरवाजे और आस पड़ोस में एक उच्च गुणवत्ता युक्त कॉलेज खोलने का निर्णय लिया। जिसके फलस्वरूप आज आप सभी के सहयोग से नगर पंचायत शहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अधौरा में शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई जिसकी मान्यता सरकार एवं विश्वविद्यालय से मिल चुका है। मैं सरकार एवं विश्वविद्यालय को भी मान्यता प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची मुकाम हाशिल करने में सफलता हासिल करेगा।उन्होंने कहा कि पूर्व में शहरी क्षेत्र अंतर्गत टी डी एम इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी। जिसमें कला वाणिज्य एवं विज्ञान की पढ़ाई सुचारू रूप से हो रहा है।गुणवत्तापूर्ण एवं अनुशासित रूप से शिक्षा प्रदान करना संस्था का पहला लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में स्नातक तक की डिग्री हेतु शहरी क्षेत्र में कोई भी कालेज यहां पर नहीं था ।क्षेत्र के लोग हमेशा से इस बात का चर्चा करते थे कि शहरी क्षेत्र में एक कालेज का होना अति आवश्यक है जिससे छात्र- छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में पठन-पाठन करने की सुविधा प्रदान हो क्योंकि शहर के बीचो बीच कॉलेज होने से यहां सुरक्षित एवं शांत वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुभवी एवं दक्ष शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । वही अधौरा स्थित शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय एवं सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त करने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। शिक्षा प्रेमियों ने मान्यता मिलने पर सचिव एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में मुनेश्वर सिंह , माणिक चंद्र शुक्ल,सिधेश्वर लाल अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवसाई गोकुल प्रसाद आढ़त, विजय सिंह (सलसलादि,) राजेश्वर प्रताप देव, कमलेश्वर पांडे , शिवधारी राम, वरिष्ठ व्यवसाई विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कुमार चौबे आचार्यश्रीकांत मिश्र, राजू सिंह, मथुरा पासवान, राणा प्रताप सिंह, गदाधर पांडे ,श्याम बिहारी शुक्ला, रामानंद पांडे , प्रेम शुक्ला शंभू शुक्ला सुनील चौबे वकील चौबे, शिवनारायण चौबे, संतोष प्रसाद, लोहा दुकान, सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी, उदय प्रताप देव ,कुमार कनिष्क, महेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, विजय देव, अनुपम चतुर्वेदी ,शैलेंद्र कुमार चौबे, धनंजय कुमार देव ,सुरेश्वर प्रताप देव, ब्रजकिशोर देव, इंद्र प्रताप देव, विनय प्रताप देव, गिरजा गणेश देव ,प्रभात कुमार देव ,विनोद कुमार देव, राम परिखा राम, रामाधार राउत, विंध्याचल शुक्ल, राम जन्मराम,राजेश शर्मा ,नागेंद्र पासवान ,उपेंद्र तिवारी, धनंजय कुमार ,सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,वार्ड पार्षद अनिल कुमार चंद्रवंशी,विकास पाल, अमन देव,ललित पासवान, विनोद मेहता, आशीष शुक्ला, वरुण कुमार पांडे ,उमेश सिंह, पंकज पासवान ,अमरेश यादव, रजनीश कुमार ,टूटू सिंह, अमित कुमार सिंह ,विवेक सिंह, , शैलेंद्र देव, राजीव कुमार सिंह,कमलेश कुमार,दिलीप कुमार, राम पवन पासवान, विकास सिंह,रजनीश पाल, प्रवीण कुमार,रजनीश पाल,सहित अन्य के नाम शामिल है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!