भवनाथपुर: पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण योग शिविर का समापन
भवनाथपुर : स्वास्थ्य की रक्षा हेतु शरीर को फिट और रोग मुक्त रखने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और झारखंड सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण योग शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। 15 जनवरी से 19 जनवरी तक आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भवनाथपुर के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत शुक्ला के निरीक्षण में संकुल संसाधन केंद्र राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर में योग प्रशिक्षक विकास कुमार पटेल और राजकीय मध्य विद्यालय अरसली में योग प्रशिक्षक शंकर प्रिय द्वारा नियमित रूप से 25- 25 शिक्षकों के बैच को योग, प्राणायाम, आसन, आहार विहार संबंधित जानकारी दी गई। डॉ शशिकांत शुक्ला ने योग के सापेक्ष में वर्तमान समय में होने वाले, आम बीमारी जैसे गैस, कब्ज, घुटना दर्द, हृदयाघात, शुगर, मोटापा, मानसिक तनाव जैसी गंभीर बीमारियों का निराकरण रोकथाम एवं पूर्ण रूप से आरोग्य जीवन पद्धति पर उपस्थित शिक्षक गण को क्रमबद्ध जानकारी दी। साथ ही निरोग्य, स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए हर व्यक्ति को सुबह के समय मात्र आधा घंटा योग, प्राणायाम, आसन को अपनाने की बात कही। इस योग शिविर में प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।