श्री बंशीधर नगर: विश्वकर्मा पूजा समारोह कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा समर्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया था: कृष्णा
श्री बंशीधर नगर: विश्वकर्मा पूजा समारोह कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा समर्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया था,उक्त बातें विश्वकर्मा समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं.उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को विश्वकर्मा समाज द्वारा जिला स्तरीय विश्वकर्मा पूजा समारोह आयोजित किया गया था.जिसमें भक्ति जागरण कार्यक्रम भी शामिल था.नगर उंटारी से समारोह में शामिल होने वाले विश्वकर्मा परिवार को आमंत्रित जरूर किया गया था लेकिन नगर उंटारी विश्वकर्मा समाज को संतोषजनक सम्मान नहीं मिला. उन्होंने कहा की मुझे ऐसा एहसास हुआ कि कार्यक्रम विश्वकर्मा पूजा समारोह नहीं बल्कि बीजेपी समर्थित कार्यक्रम था.नगर उंटारी विश्वकर्मा समाज उस कार्यक्रम से काफी असंतुष्ट है और इस संदर्भ में एक आवश्यक बैठक भी जल्द आहूत की जाएगी.जिसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी.बैठक में संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.मौके पर राजेंद्र विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रंजन विश्वकर्मा, ललन विश्वकर्मा, कामेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.