Advertisement

गढ़वा में नेहरू युवा केंद्र का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न।

Share


गढ़वा: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हनुमान नगर गढ़वा में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह शिक्षाविद् डॉ अलखनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जेपी भास्कर, शिक्षाविद् नीरज श्रीधर, प्रशिक्षक सह सहेली महिला मंडल की अध्यक्ष उषा देवी, प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो विनोद पाठक, दैनिक भास्कर के चीफ ब्यूरो सियाराम वर्मा उपस्थित थे। सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के जिला युवा अधिकारी मोहसिन हाशमी ने समापन कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह शिक्षाविद् डॉ अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि युवा का ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित होना चाहिए अगर लक्ष्य प्राप्ति के दौरान कुछ बाधाएं भी आते हैं तो उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए ।

शिक्षाविद् नीरज श्रीधर ने कहा कि यह दौर काफी परिर्वतन का दौर है। जिसमें युवाओं को अपने अंदर परिवर्तन की भावना को जागृत कर देश के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास में योगदान देना चाहिए। जिससे की हमारा देश पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो।

प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो विनोद पाठक ने कहा कि आज पूरे विश्व की नजर भारत की ओर है इसका कारण है आप सभी युवा, क्योंकि उन्हें पता है कि भारत देश का युवा अपने देश और मानव धर्म के लिए मर मिटने वाला होता है। इसलिए समय की मांग है कि युवा अपने हृदय में देश प्रेम की भावना को बनाएं रखें ।

दैनिक भास्कर के चीफ ब्यूरो सियाराम वर्मा ने कहा कि युवाओं को अगर सभी क्षेत्रों में आगें बढ़ना है तो उन्हें भी किसी न किसी को आदर्श के रूप में चुनना होगा। जिनमें भारत के युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद, रामानुजन, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, दीपिका कुमारी, महेंद्र सिंह धौनी, मार्क जुकरबर्ग, सुन्दर पिचाई, किरण रिजिजू एवं अनुराग ठाकुर का नाम प्रमुखता से आता है, क्योंकि इन सभी का जीवन उपलब्धियों से परिपूर्ण है,

असिस्टेंट प्रोफेसर सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जेपी भास्कर ने युवाओं को विशेष रूप से समुदाय के क्षेंत्र में कार्य करने पर जोर दिया।

प्रशिक्षक श्रीकांत निराला ने प्रशिक्षण अवधि के दौरान बताई गई बातों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहसिन हाशमी ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यों एवं उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक से बताते हुए युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर सामुदायिक विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अतिथियों के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरेन्द्र कुमार को स्वच्छता के क्षेंत्र में किए गए सराहनीय कार्य को जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप 30,000 रुपए का चेक एवं शील्ड अतिथियों के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकाउंटेंट चार्ल्स बोदरा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू कुमारी, रानी कुमारी, रंजना कुमारी, रंजीता केरकेट्टा, प्रवीण कुमार, दिलीप प्रसाद, धनंजय यादव, रूबी कुमारी, संगीता टोप्पो, तारा कुमारी, प्रियंजना कुमारी, शब्या कुमारी, शंकर कुमार सिंह, चंदन यादव, सरोजा कुमारी, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, अखिलेश सिंह, सौरभ कुमार, वर्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, मोहम्मद तौसीफ रजा, अब्दुल रशीद नवाज रजा, सुजीत कुमार, अरविंद यादव, दिलीप कुमार पासवान, चंदन यादव, अरविंद यादव, एमटीएस रमेश कुमार सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!