भवनाथपुर:दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक
भवनाथपुर: टाउनशिप सेल कॉलोनी सी डी टाइप में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर एक बैठक किया गया.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वसम्मति से पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। दुर्गा पूजा मनाने को लेकर नई कमिटी गठित की गईl संरक्षक विधायक भानु प्रताप शाही , भवनाथपुर सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंदुरिया पंचायत के उप मुखिया वैश खान , अध्यक्ष बी पाणिग्रही , सचिव दीपक सिंह व्यवस्थापक जे के तिवारी एवं दिवाकर उपाध्याय , कोषाध्यक्ष संजय राय भट्ट एवं जे के तिवारी को सर्वसम्मति से चुना गया।