Advertisement

धुरकी: थाना प्रभारी ने धुरकी वासियों से थंडर क्लैप से बचने और सावधानी बरतने के लिए अपील की

Share



धुरकी । गढ़वा । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार राज्य के सभी जिलों को आवश्यक व्यवस्था एवं कार्यवाही करने के निर्देश के बाद थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सोमवार को धुरकी थाना अंतर्गत क्षेत्र वासियो सहित सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को आंधी तुफान और वर्षा होने के दौरान थंडर क्लैप से बचने और सावधानी बरतने के लिए सबसे अपील किया है। थाना प्रभारी ने बताया की थंडर क्लैप का असर इंसान के शरीर पर बहुत अधिक और तीव्र गति से होता है वहीं बिजली के चपेट में आने से शरीर पर गहरा डीप बर्न हो जाता है जिससे शरीर के सभी हिस्से मे टिशूज को अत्यधिक नुकसान होता है। और साथ ही इसका असर इंसान के नर्वस सिस्टम पर भी गहरा रूप से पड़ता है जिससे दिल का दौरा पड़ता है और व्यक्ति की मौत हो जाती है। थाना प्रभारी ने कहा की वज्रपात के असर से शरीर में अपंगता व दिव्यांग होने का भी खतरा होता है। थाना प्रभारी ने क्षेत्र वासियो से कहा है की आकाशीय बिजली चमकने गरजने और वज्रपात से पुर्व इससे बचने के लिए बरती गई सावधानी ही एकमात्र बचाव का उपाय है। उन्होने कहा की वज्रपात से बचाव के लिए किसी ऊंचे क्षेत्र में न जाएं क्योंकि बिजली गिरने का सबसे अधिक खतरा वहीं होता है. अगर कोइ खुले स्थान में हो तो वहां से किसी पक्के मकान में तुरंत चले जाएं और खिड़की एवं दरवाजों से दूरी बनाकर रहें, घर में पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि बिजली के उपकरणों से भी दूर रहें और उन्हें बंद कर दें। वहीं बिजली के पोल और टेलिविज़न या मोबाईल टावर से दूर रहें बिजली की चमक या बादलों के गरजने की आवाज सुनकर किसी पेड़ के नीचे नहीं जाने के लिए कहा है तथा एक जगह पर कोइ भी व्यक्ति गर्जन के समय समूह में खड़े नही हों, कम से कम सभी लोग एकदुसरे से 15 फीट का सोशल डिस्टेंस दूरी बनाए रखना ही सबसे जरूरी बचाव है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!