भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में घायल
भवनाथपुर : भवनाथपुर श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ के शिव पूजन पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक व साइकिल के आमने सामने के टकराव में बीती रात्रि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए .जिन्हें भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर किया गया है ।घायलों में भवनाथपुर निवासी सह शिवपूजन फ्यूल्स के कर्मि चन्द्र प्रकास गुप्ता ,अरविंद कुमार भुइँया ,पिता शंकर भुइँया ,राजू भुइँया पिता विश्वनाथ भुइँया बुका पनियाही के नाम सामील है ।घटना के बारे में बताया जाता है कि चन्द्र प्रकास गुप्ता पेट्रोल पंप से साइकिल से भवनाथपुर की ओर आ रहे थे और विपरीत दिशा से बाइक से जा रहे राजू व अरविन्द ने सामने से टकर मार दिया lजिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल के द्वारा लोंगो को इलाज के लिए भर्ती कराया ।