Advertisement

भवनाथपुर: मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से अधूरा निर्माण कर डोभा के सम्पूर्ण राशि निकालने की जांच

Share

भवनाथपुर :- खबर छापने के एक माह बाद गढ़वा जिला डीआरडीओ दिनेश सुरीन ने भवनाथपुर पंचायत बुका गांव के बसकटिया अहरा के पास मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से अधूरा निर्माण कर डोभा के सम्पूर्ण राशि निकालने की जांच किया। जांच में पाया कि अखबार में छापा खबर सही है डोभा गलत जगह पर बनाया गया है उक्त जगह पर पूर्व में बड़ा आहार है वैसे में वहाँ डोभा का निर्माण कराना गलत है। डीआरडीओ दिनेश सुरीन ने कहा कि उक्त आधा-अधूरा डोभा निर्माण कर पैसे के निकासी में जो भी कर्मी सामिल हैं उनके ऊपर करवाई किया जाएगा।

*क्या है मामला*

भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव में बसकटिया अहरा के ओट में मनरेगा कर्मियों के मिली भगत से सरकारी पैसा के दुरपयोग किया गया है। उक्त योजना 2018 में जनक राउत के खेत मे डोभा निर्माण 1 लाख 28 हजार रुपए के लागत से सुकृत किया गया था। जिसके बाद लाभुक के द्वारा 1 लाख 12 हजार 464 रुपये की निकासी करते हुए आधे अधूरे काम करा कर रोजगार सेवक धर्मराज सिंह एवं जेइ प्रेमचंद गुप्ता के मिलीभगत से योजना को बंद कर दिया गया था।

इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो, बीपीओ दयानन्द प्रजापति, रोजगार सेवक धर्मराज सिंह उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!