श्री बंशीधर नगर: सरकार के द्वारा जनहित में चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिये प्रशासन तत्पर : एसडीओ
केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिये संकल्पित : एसडीओ
श्री बंशीधर नगर : एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार गरीबों के उत्थान के लिये संकल्पित है। वह सोमवार को यहां अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जनहित में चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले इसके लिये प्रशासन तत्पर है।
एसडीओ ने कहा कि आम जनमानस सोशल मीडिया के माध्यम से लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करती रहे एवं जागरूक होकर इसका लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आने वाले वक्त में भारत को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायेगा।
युवाओं से अपील करते हुये एसडीओ ने कहा कि सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग कर अपने खुद के जीवन को सार्थक बनाते हुये राज्य एवं देश हित में योगदान दें। उन्होंने युवाओं को कॉमनवेल्थ गेम की याद दिलाते हुये कहा कि अपने देश का अबतक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। वे खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। लड़कियां भी किसी से कम नहीं खेलों में उनके पदक कहीं ज्यादा आ रहे हैं। आने वाला कल महिलाओं का होगा। उपस्थित जनसमूह बेटियो को अवसर दे। छात्राओं से अपील किया कि वे आगे बढ़कर हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करें और सफलता प्राप्त करें।
एसडीओ ने नई शिक्षा नीति की चर्चा करते हुये कहा कि नई शिक्षा नीति से युवाओं के लिये अवसर के द्वार खुलेंगे। छात्र-छात्राएं, युवा परिश्रम के साथ ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करते हुये आगे बढ़े। आने वाले समय चुनौतियों से भरा होगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एक कठिन चुनौती होगी, जिसका असर भयावह हो सकता है। इससे बचने या कम करने के लिये आम जन मानस से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।
एसडीओ ने ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर की चर्चा करते हुये कहा कि श्री बंशीधर मंदिर श्री बंशीधर नगर की पहचान है। उन्होंने श्री बंशीधर नगर वासियों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
उस मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पेंशनर समाज के अध्यक्ष गजाधर पांडेय, रामानंद पांडेय, अभय पांडेय, रघुराज पांडेय, लक्ष्मण राम, ब्रजेश चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके पूर्व एसडीओ एवं एसडीपीओ ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पांडेय ने किया।