Advertisement

भवनाथपुर: लड़की का अपहरण नही, हुआ था प्यार, पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौपां

Share

भवनाथपुर : बीते दिनों भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोणमंडरा के युवती सरिता कुमारी को काश्मीर में बंधक बनाये जाने संबंधी खबर विभिन्न अखबारो में प्रकाशित होने के बाद युवती की माँ शांति देवी ने गढ़वा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पुत्री को सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी। आवेदन के अलोक में एसपी के निर्देश पर भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपह्रत युवती के बरामदगी को लेकर गठित टीम ने उक्त युवती को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 58 से उसे सकुशल बरामद कर अपने साथ भवनाथपुर थाना ले लाई। इसके बाद थाने में जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीँ बरामद युवती सरिता कुमारी ने पूछताछ के क्रम में अपहरण किये जाने की बात से इंकार किया। बताया कि उसकी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर से पढ़ाई पूरी होने के बाद वह गढ़वा में रहकर वहाँ कपड़ा व्यवसायियों के दुकानों में काम कर रहे थे। गढ़वा में ही मेरी मुलाकात अभय यादव से होने के बाद हमदोनो प्रेम प्रसंग में आकर दिल्ली चले गए तथा वहाँ हमदोनों ने शादी भी कर अपना पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रहे थे, उसकी एक छः माह की बेटी भी है। बताया कि घरवालो से आये दिन फोन से बात होती थी। कुछ दिन पूर्व हंसी मजाक में अपने जीजा सुरेंद्र यादव से ऐसी बात कह दी, लेकिन मेरे घरवाले बिना जाने समझे केस मुकदमा कर दिए, जिससे मैं अंजान थी। इसके बाद गठित पुलिस टीम द्वारा अन्य 9 लड़कियों को बंधक बनाये जाने संबंधी मामलो की छानबीन किया गया, परंतु ऐसी कोई बात की पुष्टी नही हुई। छपामारी दल में पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश महतो, एसआई सहदेव साह, सअनि अभिमन्यु सिंह, सहायक महिला पुलिस सीमा कुमारी का नाम शामिल है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!