Advertisement

गढ़वा: सर्वजन पेंशन योजना : वंचितों तक पहुंचा जिला प्रशासन, 33891 लाभुकों को मिला इस वर्ष सर्वजन पेंशन योजना का लाभ

Share

रमेश घोलप, उपायुक्त, गढ़वा




मुसहर, आदिम जनजाति, विशेष श्रेणी के दिव्यांग, एचआईवी एड्स पीड़ितों सहित कुल 33891 लाभुकों को मिला इस वर्ष सर्वजन पेंशन योजना का लाभ

अतुलधर दुबे



सर्वजन पेंशन योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जो पूरे राज्य में 18 नवंबर 2021 से लागू की गई है। इस योजना के प्रभावी होने के पश्चात गढ़वा जिला में कुल 35711 लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया गया है। पिछले 3 वर्ष में 51143 लाभुक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पेंशन योजना से जोड़े गए थें। इसमें से 33891 लाभुक पिछले 1 वर्ष में विभिन्न पेंशन योजना के माध्यम से जोड़े जा चुके हैं।
इस वर्ष जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए सर्वजन पेंशन योजना से छूटे हुए लोगों को आच्छादित करने के लिए कई प्रयास किए हैं।

उपलब्ध राज्य पेंशन योजना अंतर्गत पिछले 1 वर्ष की उपलब्धि– राज्य योजना अंतर्गत पेंशन के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों की संख्या गत वर्ष के मुकाबले वर्तमान में 67.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।_
_वर्ष 2021 में दिसंबर माह तक पेंशन लाभुकों की कुल संख्या 49930 जबकि वर्तमान वर्ष 2022 में 27 दिसंबर तक कुल लाभुकों की संख्या 83821 हो गई। इस प्रकार देखें तो कुल 33891 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।_

◆इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य बृद्धावस्था पेंशन योजना में गत वर्ष के मुकाबले वर्तमान में 26807 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 32947,
वर्ष 2022 में 59754
– कुल वृद्धि- 26807 / 81.36%

◆मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत गत वर्ष के मुकाबले वर्तमान वर्ष में 3721 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 6069,
वर्ष 2022 में 9790
– कुल वृद्धि- 3721 / 61.31%

◆स्वामी विवेकानंद ने नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 1899 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 4018,
वर्ष 2022 में 5917
– कुल वृद्धि- 1899 / 47.26%

◆मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत गत वर्ष के मुकाबले वर्तमान वर्ष में 1350 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 6739,
वर्ष 2022 में 8089
– कुल वृद्धि- 1350 / 20.03%

◆एचआईवी एड्स व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 114 लाभुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
वर्ष 2021 में 157,
वर्ष 2022 में 271
– कुल वृद्धि- 114 / 72.61%


*आदिम जनजाति का सर्वे कर पेंशन योजना से आच्छादित करने का कार्य*

उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर पूरे जिले के आदिम जनजाति परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कराया गया। वंचित समुदाय जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाता था। इन वंचित लोगों के द्वार तक प्रशासन स्वयं पहुंचकर 1046 आदिम जनजाति, जिनमें कोरवा, परहिया, बिरजिया आदि को आदिम जनजाति पेंशन योजना से आच्छादित करने का कार्य किया गया है।

*👉जिले के विभिन्न प्रखण्डों में पेंशन योजना से आच्छादित नये परिवार*
👇 👇
गढ़वा 11
मेराल 32
डंडई 43
मंझिआंव 12
बरडीहा 10
कांडी 09
रंका 223
चिनियाँ 162
रमकंडा 156
भंडरिया 57
बरगढ़ 37
रमना 62
विशुनपुरा 10
नगर उंटारी 02
धुरकी 201
सगमा 19
*कुल-* *1046*

*विशेष दिव्यांगता शिविरों का आयोजन एवं स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से आच्छादन*

इसके अतिरिक्त प्रथम चरण में हीमोफीलिया, सिकल सेल, एनीमिया, थैलेसीमिया, बौनापन, कुष्ठ, मानसिक विकार आदि जैसे विशेष श्रेणी के दिव्यांग लाभुकों को चिन्हित करते हुए विशेष दिव्यांगता -सह- पेंशन शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी अनुमंडलों में कराया गया। उक्त शिविरों के आयोजन कर 329 लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किया गया। शिविर में दिव्यांग जनों के आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई थी एवं प्रशासन के कर्मी और पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर उनके फार्म भरवाए गए एवं अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। ऐसे ही विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा अब प्रखंड स्तर पर भी करने की तैयारी की जा रही है।

_*प्रथम चरण में-* अनुमंडल वार शिविर का आयोजन किया गया। गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत 18 सितंबर 2022 को कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 329 लाभुकों की जांच की गई एवं 209 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना से 153 लोगों को आच्छादित किया गया।_

_रंका अनुमंडल में 22 अक्टूबर 2022 को कैंप का आयोजन कर कुल 188 लाभुकों की जांच की गई एवं 127 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तथा 98 लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया।_

_अनुमंडल नगर उंटारी में 6 दिसंबर 2022 को कैंप का आयोजन करते हुए 270 लोगों की जांच की गई एवं 111 व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया एवं 74 लोगों को पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु चयनित किया गया।_

*सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादन हेतु डोर टू डोर सर्वे*

जिला प्रशासन द्वारा जून से अगस्त 2022 माह के मध्य छूटे हुए योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने के लिए पूरे जिले में पंचायत स्तर पर टीम गठित करते हुए डोर टू डोर सर्वे का कार्य कराया गया। सर्वे के माध्यम से 15628 नए लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने का कार्य किया गया।

*सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु एचआईवी एड्स पीड़ितों तक पहुंचने का कार्य*

गोपनीयता भंग होने के भय से एचआईवी एड्स से पीड़ित व्यक्ति सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं आवेदन नहीं कर रहे थे। प्रशासन के पास भी ऐसे लोगों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं था परंतु जिला प्रशासन ए आर टी सेंटर पलामू की मदद से ऐसे लाभुकों तक पहुंचते हुए 114 नए लाभुकों को एचआईवी एड्स सहायतार्थ पेंशन योजना से आच्छादित करने का कार्य किया है। साथ ही 1 दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा उनके बीच पहुंचकर उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया गया।

*मुसहर परिवारों का डोर टू डोर सर्वे कराकर सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादन*

जिला प्रशासन द्वारा मुसहर परिवारों का भी सर्वे कराया गया। सर्वे में यह बात सामने आई कि ऐसे लोगों के पास निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार, बैंक खाता आदि नहीं होने के कारण ये सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित है। जिला प्रशासन पूरे जिले में 275 परिवारों के 1141 मुसहर जनसंख्या तक पहुंच सका है एवं 4 मुसहर लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने का कार्य किया गया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अगले 2 महीने में ऐसे वंचित समुदाय को सर्वजन पेंशन के साथ-साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, जिसके लिए सभी प्रखंडों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

*बूढ़ा पहाड़ में प्रशासन का प्रवेश एवं सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादन*

जिले के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र में पहली बार उपायुक्त गढ़वा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम बूढ़ा पहाड़ पहुंचकर “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कैंप का सफल आयोजन किया। उक्त कैंप में 26 लोगों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किया गया एवं वर्तमान में बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के 64 लोगों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सर्वजन पेंशन का लाभ*

सरकार आपके द्वार के तहत शिविरों में सर्वजन के पेंशन के कुल 10141 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 7298 योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किया गया है।

*पेंशन लाभुकों का भौतिक सत्यापन एवं पेंशन पोर्टल से विलोपन*

जिला प्रशासन द्वारा माह अप्रैल एवं मई माह में सभी पेंशन लाभुकों का भौतिक सत्यापन का कार्य कराया गया। केंद्रीय व राज्य योजनाओं के 6305 लाभुकों के नाम पेंशन पोर्टल से विलोपित भी किए गए। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य लाभुक सर्वजन पेंशन योजना के लाभ से वंचित ना रह पाए। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहद प्रचार प्रसार के साथ-साथ समय समय पर पेंशन शिविरों का भी आयोजन किया जाता रहेगा।



क्या बोले उपायुक्त रमेश घोलप


उपायुक्त, गढ़वा रमेश घोलप ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए छूटे हुए लोगों को जोड़ा गया है। इस वर्ष सरकार के निर्देश पर मुसहर परिवार, आदिम जनजाति समुदाय का डोर टू डोर सर्वे कराकर उन्हें सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। शत-प्रतिशत योग्य लोगों को इस योजना से जोड़ने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!