सगमा: प्रखण्ड से दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ आभार यात्रा में शामिल होने का निर्णय

सगमा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 8 दिसम्बर को गढ़वा में आगमन पर आयोजित होने वाले आभार यात्रा को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष प्रखंड जय गोपाल यादव की अध्यक्षता में हरिदास यादव के आवास पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने साथ बैठक कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के अपने-अपने कार्यों को सौंपा गया।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा आगमन पर सगमा प्रखण्ड से दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ आभार यात्रा में शामिल होने का निर्णय लिया गया। वही इसकी तैयारी में अभी से ही लगने,व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राहत हुसैन, हरिदास यादव, गुलाम नबी, स्वदेश मेहता, यासीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।