Advertisement

श्री बंशीधर नगर: ट्रॉमा सेंटर में विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन, शिविर में कुल 270 मरीजों का जांच

Share

जय प्रकाश (चुनमून)

श्री बंशीधर नगर: जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति, गढ़वा की ओर से विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु मंगलवार को नगर उंटारी अनुमंडल के ट्रामा सेंटर में कैम्प का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ जिप अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख उर्मिला देवी,सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह, उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी , मजिस्ट्रेट अजय तिर्की,20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरवन राम,अंचलाधिकारी अरुण मुंडा संहिता ने ने दीप जलाकर किया ।

शिविर में दिव्यांग अपने परिजनों के साथ सुबह से ही पहुंचने लगे थे। उनके बैठने के लिये पंडाल की व्यवस्था की गई थी। शिविर में पहुंचे लोगों के आवेदन को सही पूर्वक भरने, ब्लड ग्रुप जांचने सहित आवेदन फार्म वितरण को लेकर अलग अलग टीम बनाकर स्टॉल लगाए गए थे।


उक्त कैंप में उपाधीक्षक सदर अस्पताल गढ़वा डॉ अवधेश सिंह मनोचिकित्सक पदाधिकारी सदर अस्पताल पलामू डॉ आशीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय, डॉक्टर जियाउल हक, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह द्वारा
मस्कुलर डिस्ट्रोफी (मांसपेशीय दूर विकार), पार्किन्सन बीमारी (भूलने सम्बन्धी समस्या), सिकल सेल डिजीज (रक्त सम्बन्धी बीमारी), लेप्रोसी (कोढ़), एसिड अटैक विक्टिम, सेरेब्रल पाल्सी, ड्वार्फिस्म (बौनापन), मल्टिपल स्कैलेरोसिस, स्पीच एंड लंर्निंग डिसेबिलिटी (बोलने व सीखने सम्बन्धी समस्या), आटिज्म, लोकोमोटर दिव्यान्गता (हाथ पैर में अस्थि सम्बन्धी समस्या), अंधापन(दृष्टि बाधित), लो विज़न (कम दृष्टि), हिअरिंग इम्पेयर्मेंट (सुनने में परेशानी), इन्तेलेक्टुँल इम्पेयर्मेंट (बौधिक अक्षमता), मानसिक रोग, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, कोनिक न्युरोलोजिक कंडीसन, मल्टिपल डिसेबिलिटी इन्क्लुडिंग डिफ, ब्लाइंडनेस आदि के जांचोपरांत दिव्यांग लाभुकों को प्रमाणपत्र देने का कार्य किया गया।

आयोजित कैम्प में कुल 270 मरीजों का जांच किया गया। जिसमे मानसिक विकार अंतर्गत 22, नेत्र विकार के 20, अस्थि विकार 58, ईएनटी के 07, सिकल सेल, थैलीसीमिया, हीमोफीलिया, बौनापन, लीप्रोसी, सेलेब्रल पाल्सी, ऑटिज़्म, पार्किंसन आदि के 04 एवं अन्य श्रेणी के 159 मरीजों का जांच किया गया। सभी आवेदनों का निष्पादन 3 दिनों के अंदर करते हुए विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने का काम किया जाएगा एवं 1 सप्ताह के अंदर पेंशन से आच्छादित किया जाएगा। इस निमित जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रखंडों से शिविर तक लाने हेतु विशेष वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। मौके पर बिपेश राज तामंग, लिपिक, ट्रोमा सेन्टर नगर उंटारी, राजेश कुमार, पी० एम० डब्ल्यू0, अनुमण्डलीय अस्पताल नगर उंटारी, संजय कुमार यादव, काउन्सेलर, अनुमण्डलीय अस्पताल नगर उंटारी, राजेश कुमार, एम० पी० डब्ल्यू० स्वा० उपकेन्द्र पीपरी कलां,अजय कुमार, एम० पी० डब्ल्यू० स्वा० उपकेन्द्र हुलहुलाकला, चन्द्रपति सिंह, एम० पी० डब्ल्यू० स्वा० उपकेन्द्र हलिवन्ताकला, विनीत कुमार पाण्डेय, एम० पी० डब्ल्यू, स्वा० उपकेन्द्र चितविश्राम, दिलीप कुमार, एम० पी० डब्ल्यू० स्वा० उपकेन्द्र बम्बा, संजय कुमार यादव, एम० पी० डब्ल्यू० स्वा० उपकेन्द्र हरादागकला,प्रशान्त कुमार तिवारी, एम० पी० डब्ल्यू0 स्वा० उपकेन्द्र सपही, कौशलेश कुमार, एम० पी० डब्ल्यू० ट्रोमा सेन्टर नगर उंटारी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!