Advertisement

रांची: नवोदय क्रांति परिवार के अजय बने झारखंड के चीफ़ मोटीवेटर

Share


रांची । “सबके लिए सरकारी शिक्षा,बेहतर हो हमारी शिक्षा ” को परिकल्पित करने के उद्देश्य से एक दशक पूर्व हरियाणा कुरुक्षेत्र के सरकारी शिक्षक गुरुजी संदीप ढिल्लो ने नवोदय क्रांति परिवार भारत की स्थापना की थी। आज़ सरकारी नवाचारी शिक्षकों का समूह देश के 28 राज्यों में अपने सपनों को साकार करने में जुटा हुआ है। स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता लाने और देश को विश्वगुरु बनाने के मुहिम में यह परिवार तन मन धन से जुटा हुआ है। सरकारी स्कूलों के प्रति सामाजिक सोच को बदलते हुए कॉन्वेंट से बेहतर शिक्षा, माहौल देने में इस परिवार के शिक्षक कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
पिछले दिनों यूपी सोनभद्र के कर्मठी, नवाचारी, उत्कृष्ठ और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित यूपी के स्टेट मोटीवेटर व झारखंड राज्य प्रभारी सरकारी शिक्षक कमलेश कुमार गुप्त ने झारखंड के मॉडल प्लस टू विद्यालय लेसलीगंज पलामू के सरकारी शिक्षक अजय कुमार सिंह के कर्मठता को देखते हुए उनके संस्तुति पर राष्ट्रीय कमेटी ने इन्हें झारखंड राज्य का चीफ़ स्टेट मोटीवेटर नामित किया है।
श्री सिंह के चीफ़ स्टेट मोटीवेटर नामित किए जाने पर नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक गुरुजी संदीप ढिल्लो, स्टेट इंचार्ज कमलेश कुमार गुप्त, झारखंड के सरकारी शिक्षक सतेन्द्र प्रसाद, रेखा गुप्ता, प्रदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार गुप्ता,सुनील कुमार लाल,राजीव कुमार,नवीन कुमार गुप्ता,कामेश्वर प्रसाद सिंह सुजीत कुमार आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!