Advertisement

खरौंधी: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया में बच्चों को समय पर नहीं मिल रहा है भोजन , कुछ बच्चे बिना भोजन किए लौट गये घर बीडीओ ने जताई नाराजगी

Share

योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी: प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौरिया के छात्र छात्राओं को समय पर नहीं मिल रहा है खाना , बिना खाना खाये ही कुछ विद्यार्थी वापस गए अपने घर, जिस पर बीडियो ने जताई नाराजगी ,वही उपस्थित विद्यार्थी गोल्डन कुमार रजक, प्रियांशु कुमार पटेल, भरत कुमार पटेल, रंजन कुमार पटेल,जितेश कुमार पटेल, विवेकानंद पटेल,विवेक पटेल , राजा कुमार पटेल, अमृत कुमार गुप्ता सहित सभी विद्यार्थियों ने बताया कि हमलोगो को समय पर भोजन नहीं मिलता है।और आज कुछ विद्यार्थी बिना भोजन किए ही घर चले गये।आज सोमवार को स्कूल के माध्यम से एमडीएम का जो भोजन दिया जाता है वह मेनू से अलग हटकर दिया जा रहा था,आज खाना मे केवल चावल ही दिया गया जा रहा था जिसका सभी बच्चों ने विरोध किया एवं कुछ बच्चों ने अपने गार्जियन को बताया। कुछ बच्चे के गार्जियन भी मौके पर उपस्थित हो गए एवं विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव से पूछताछ किये संयोजिका कलावती देवी से जब पूछा गया ,तो संयोजिका कलावती देवी ने बताई की गैस नहीं रहने के कारण खाना आज नहीं बन पाया केवल चावल ही बन पाया था।इसकी सूचना हम विद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव को 5 दिन पहले ही दे दीये थे। की खत्म होने वाला है इसके बावजूद भी गैस सिलेंडर नहीं मंगाया गया। कुछ ग्रामीण इसकी सूचना वीडियो को भी दूरभाष के माध्यम से दिए सूचना पाते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे ।
वहां पर देखें कि सभी बच्चे थाली लेकर खड़े थे और कुछ बच्चे चले गए थे सचिव संयोजिका विद्यालय प्रबंधक के अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए समय पर भोजन देने का दिया निर्देशित किये।
मौके पर मिथिलेश राम, विमलेश चौधरी, प्रहलाद चौधरी, पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बैद्यनाथ चौधरी, प्रधानाध्यापक सुभाष ठाकुर, सहायक शिक्षक जीतू सिंह, मनदीप साह, जितेंद्र ठाकुर, संतोष मेहता, अवधेश यादव,लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!