सगमा : आप भी करिये मदद! ससुर खोज रहे अपने दामाद को…

सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के कटहर कला गांव निवासी नरेश राम ने धुरकी थाना में आवेदन देकर अपने दामाद को खोजने की गुहार लगाया है। थाने में दिए गए आवेदन में नरेश ने उल्लेख किया है कि गत 9 अक्टूबर को मेरे दामाद पिंटू राम पिता सुकन राम ग्राम /पोस्ट कुशवाहा थाना गढ़वा निवासी है।
जो पिछले 9 अक्टूबर को सुबह में बस से अपने घर जाने के लिए कटहर कला से निकले जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने उल्लेख किया है कि अपने रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर काफी खोजबीन किया लेकिन अभी तक पता नहीं चला पाया हैं। पुलिस को आवेदन देकर अपने दामाद को सब कुशल खोजने की गुहार लगाया है।