Advertisement

गढ़वा : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत फरठिया पंचायत में शिविर का किया गया आयोजन

Share



कन्हैया चौबे

*गढ़वा :* आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के प्रथम चरण के तहत गढ़वा प्रखंड के फरठिया पंचायत में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 952 आवेदन प्राप्त हुए। आम नागरिकों को योजना का लाभ देने एवं उनके समस्याओं का निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जहां आम जनता अपनी समस्याओं अथवा संबंधित योजना के लाभ लेने हेतु संबंधित विभाग के काउंटर पर जाकर अपना आवेदन पत्र समर्पित कर एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट प्राप्त कर कर रहें थें। आयोजित शिविर में पीडीएस अंतर्गत 68, पेंशन के तहत 21, पेयजल के 80, भूमि सुधार के 1, कृषि के 25, ई-श्रम के 09, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 109, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 07, मनरेगा के 173, 15वें वित्त के 33, आवास के 421, पशुपालन के 04 एवं अन्य मामलों के तहत 01 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त आय, जाति, निवास व अन्य प्रकार के प्रमाण पत्रों को निर्गत हेतु, स्वास्थ्य एवम पोषण, वन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, विद्युत विभाग आदि के भी स्टॉल लगाया गया था एवं हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी। आयोजित किये गये शिविर में कुल 952 प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया। कार्यक्रमों का आयोजन कर “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” के तहत शिविर के जरिये विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!