Advertisement

धुरकी: अम्बा खोरिया पंचायत सचिवालय मे लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)



धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अम्बा खोरिया पंचायत सचिवालय मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का बीडीओ अरूण कुमार सिंह जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख शांती देवी व स्थानीय मुखिय अनिला देवी ने सामुहिक रूप से शिविर मे दीप प्रज्वलित करने के बाद रिबन काटकर किया। वहीं इसके बाद बीडीओ ने शिविर मे जुटी भीड़ व ग्रामिणो को बताया की इस शिविर मे आप अपनी समस्याओं को खुलकर तो रख ही सकते हैं इसके अलावा राज्य सरकार की बहुत सारी गरीब जरूरतमंद के लिए कल्याणकारी योजना है जिसमे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पाच लाख योग्य जरूरतमंद का कार्ड निर्गत करना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सर्वजन पेंशन योजना धोती साड़ी लुंगी और कंबल वितरण योजना, असंगठित मजदूरो को इश्रम कार्ड, फुलो झानो अभियान सहित सभी अन्य योजनाओ का लाभ लेने के लिए योग्य जरूरतमंद ग्रामीण आवेदन कर सकते हैं।

उन्होने यह भी बताया की इस शिविर मे अधिकांश छोटे-छोटे मामले त्वरित कार्रवाई भी किया जाएगा। वहीं आवेदन देने वाले ग्रामीणो को प्राप्ति रशीद भी दी जाएगी, वहीं प्राप्ति रसीद लेने के बाद ग्रामीण अपनी समस्याओ का शिविर के बाद भी माॅनीटर कर सकते हैं। इस कार्यक्रम मे पंचायत सेवक जगदीश राम ,उप मुखिया गीता देवी, शैलेश यादव, अनिरुद्ध गुप्ता, शालिग्राम गुप्ता, बीएओ अंबुज कुमार, बीपीआरओ चंद्रकिशोर, पंचायत कोडीनेटर जीतेंद्र कुमार, आवास कोडीनेटर मनिष कुमार अंचल निरीक्षक विभुती नरायण सिंह सहित सभी विभाग के कर्मी और ग्रामीणो की अत्यधिक भीड़ थी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!