Advertisement

पलामू: कांग्रेस नेता का 30 लाख रुपये हड़पने वालों के खिलाफ पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Share

पलामू: कांग्रेस नेता के 30 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी के खिलाफ पलामू पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. साथ ही उसके खिलाफ इश्तेहार भी जारी किया है. कांग्रेस नेता के 30 लाख रुपये हड़पने के आरोपी उनके बेटे का दोस्त है. कांग्रेस नेता लक्ष्मी नारायण तिवारी ने पुलिस को बताया है कि मेरे बेटे आलोक तिवारी के दोस्त आशीत कुमार गुप्ता है. आशीष कुमार गुप्ता ने व्यवसाय करने के लिए 30 लाख रुपये कर्ज लिए थे.


सारे पैसे कैश और चेक के माध्यम से आशीत कुमार गुप्ता को दिए गए थे. कुछ समय बाद जब आशीत कुमार गुप्ता से पैसे वापस मांगने लगा तो वह शहर छोड़ कर भाग गया. बाद में शहर वापस लौटने के बाद आशीत ने लक्ष्मी नारायण तिवारी से फरवरी 2022 तक पैसा वापस करने का एग्रीमेंट किया. इस दौरान आशीत ने विभिन्न खातों के चेक लक्ष्मी नारायण तिवारी को दिया. बाद में सभी चेक बाउंस कर गए. इस मामले में लक्ष्मी नारायण तिवारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को आरोपी आशीत के घर पर इश्तिहार चिपकाया है. एएसआई राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह इश्तेहार चिपकाया है. नोटिस में आशीत को 16 जनवरी तक कोर्ट में हाजिर होने की मोहलत दी गई है.

कोर्ट में हाजिर नहीं होने के बाद उसके खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लक्ष्मी नारायण तिवारी ने दोस्ती में आशीष को उधार में रुपए दिए थे. उन्होंने पुलिस को बताया है कि कई दिनों तक आशीत ने फोन को बंद रखा था और पैसे देने में तरह-तरह की बातें बना रहा था.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!