भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में दो घायल
भवनाथपुर : भवनाथपुर हाई स्कूल से आगे मुख्य पथ पर सोमवार की दोपहर हुई बाईक दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायल दोनों युवक थाना क्षेत्र के बरवारी गाँव निवासी राकेश चंद्रवंशी पिता रामलाल चंद्रवंशी एवं रौशन तुरिया पिता रामपृत तुरिया है। उन्हें ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलो ने बताया कि वें दोनों बाईक से भवनाथपुर स्थित टेन प्लस टू में फार्म भरने आये थे, वहाँ से वें दोनों खरौंधी मोड़ की तरफ जा रहे थे, तभी मुख्य पथ पर एक टेम्पो से साईड लेने के क्रम में उनकी बाईक की टक्कर होने से बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उक्त दोनों लोग घायल हो गए।