Advertisement

भवनाथपुर: जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने होटलों में की छापामारी, लिया गया सैंपल

Share



भवनाथपुर: प्रखंड क्षेत्र में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के छापामारी से दुकानदारों में दहशत का माहौल दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद करके हुए गायब। सोमवार की सुबह खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना मिंज ने जैसे ही छापामारी सदाबहार होटल से शुरू की.खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गए और किराना दुकानदार होटल व्यवसाई ने अपना अपना दुकान बंद करके गायब हो गए। सदाबहार होटल में छापामारी के दौरान खोवा का सैंपल के तौर पर लिया गया .वही शंभू यादव के किराना दुकान से आकांक्षा हल्दी पाउडर सैंपल लिया गया । खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना मिंज ने बताया एसडीओ के निर्देश पर यह छापामारी किया जा रहा है . कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए छापामारी की जा रही है ताकि किसी भी व्यक्ति को गलत पदार्थ ना मिले l वही जो सैंपल लिया गया है इसकी जांच होगी अगर इसमें गुणवत्ता खराब रहा तो दुकानदार के ऊपर कारवा ई किया जाएगा . छापामारी में उपेंद्र कुमार,भवनाथपुर थाना एएसआई सत्येंद्र कुमार उपाध्याय एवंपुलिस के जवान शामिल थे .


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!