बलिया में सम्मानित हुये पूर्व विधायक अनंत और युवराज राजेश प्रताप देव
श्री बंशीधर नगर : भारतवर्ष के महान मनीषी संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज व उनके कृपापात्र शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज को चातुर्मास्य व्रत एवं महायज्ञ के निमित्त आमंत्रित करने के लिये बलिया पहुंचे पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं युवराज राजेश प्रताप देव को सम्मानित किया गया।
यज्ञ समिति के प्रमुख संरक्षक सह यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने
श्री जीयर स्वामी जी महाराज की मौजूदगी में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं युवराज राजेश प्रताप देव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उस मौके पर दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद मनोज तिवारी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, यज्ञ समिति के संरक्षक कमलेश सिंह आदि मौजूद थे।