रमना: आज से रुकने लगी शक्तिपुंज एक्स्प्रेस
रमना
जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 11447/48 गाड़ी का प्रायोगिक तौर पर रमना स्टेशन पर ठहराव चार नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा.रेल मंडल धनबाद की और से जारी अधिसूचना में गाड़ी सं.11447 जबलपुर-हावड़ा 08.48 बजे रमना स्टेशन पहुंचकर वहां से 08.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.वही गाड़ी सं.11448 जबलपुर-हावड़ा 01.33 बजे रमना स्टेशन पहुंचकर वहां से 01.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.जारी की गई अधिसूचना के बाद स्थानीय लोगो हर्ष है.वही सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, समाज सेवा मुन्ना प्रसाद,अनुज कुमार,सुनील प्रसाद,उमेश प्रसाद,बबलू गुप्ता,मुकेश कुमार,उपेंद्र प्रसाद,रवींद्र प्रसाद,महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार,अनिल कुमार, धनंजय गुप्ता, राहुल कुमार,टिंकू कुमार, मंतोष पासवान, मुन्ना पासवान बिरंचि पासवान,सुमित कुमार,रवि कुमार,संजय कुमार,अमित सोनी,त्रिपुरारी सोनी,रंजित सोनी,सचिन कुमार सहित कई लोगो ने सांसद बीडी राम को बधाई दिया है.