Advertisement

भवनाथपुर: स्वयंसेवक संजय ठाकुर को फर्जी कार्य करने के दबाव बनाने व कार्य नही करने को लेकर पिटाई

Share



भवनाथपुर : प्रखण्ड के अरसली उत्तरी पंचायत के मुखिया इशरत जहां के भसुर तसवीनअंसारी के द्वारा पंचायत के स्वयंसेवक संजय ठाकुर को फर्जी कार्य करने के दबाव बनाने व कार्य नही करने को लेकर गुरुवार को पिटाई की गई. जिससे आक्रोशित स्वयंसेवक संघ ने भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो को गुरुवार को आवेदन देकर दोषी व्यक्ति पर कानूनी करवाई करने की मांग की गई है ।बीडीओ ने करवाई का आश्वासन दिया है ।
घटना के बारे में संजय ठाकुर ने बताया कि पंचायत के मुखिया इसरत जहाँ के भसुर तसवीन अंसारी बराबर हम पर अधूरे आवास का फोटो करने का दबाव बना रहे थें और उनका कहना है कि पंचायत का मुखिया मै ही हूँ जो कहता हूं वह कार्य तुमको करना पड़ेगा ।जिसपर मैने कहा कि आवास अभी अधूरा है पूरा होने पर ही विधिसमवत करेंगे.जिससे आक्रोशित होकर मेरे साथ तसवीन् अंसारी ने थपड व लात घुसे से पिटाई किया और आगे भी बात नही मानने पर स्वयं सेवक पद से हटाने व जान से मारने की धमकी दिया गया हैl जिससे मै और मेरा परिवार काफी डरे सहमे है ।
इस बावत बीडीओ जयपाल महतो कहा कि मिले आवेदन के आलोक में कानूनी करवाई की जायेगी ।इस मौके पर स्वयंसेवक निरंजन पाठक ,राजकुमार, रेखा कुमारी ,कौशल सिंह ,विवेक गुप्ता, बीरबल राम, अभिषेक गुप्ता, ओम आर्य शामिल थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!